Incredible India Film To Be Released On 21 February 2020

21 फरवरी 2020 को प्रदर्शित होगी ‘‘इन्क्रेडिबल इंडिया‘’

आर आर बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म ‘‘इन्क्रेडिबल इंडिया’’ निर्माता राज सिंह राजपूत, रेणुका सिंह राजपूत, निर्देशक राज सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि यह फिल्म वल्र्ड वाईड के साथ 13 भाषाओं में एक साथ 21 फरवरी को प्रदर्शित होगी। बता दें की बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार कोई फिल्म 13 भाषाओं में रिलीज हो रही है जिससे एक बाॅलीवुड में एक अविस्मरणीय पहल है। इन्क्रेडिब्ल इंडिया, फिल्म का म्यूजिक व ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज होगा। निर्माता व निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म की कमाई का 25ः देश के वीर जवान जो शहीद हुए व जरूरतमंद किसान के परिवार को देंगे। निर्देशक राज सिंह राजपूत ने बताया कि यह फिल्म देशभक्ति के इर्द-गिर्द हाॅरर, काॅमेडी, सस्पेंस व एक्शन थ्रिलर के साथ मनोरंजन से भरपूर है, कहानी का पटाक्षेप; फिल्म में दो देशों की आत्माओं की गैंग की लड़ाई को दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी में एक पहलू ये भी है जो इंसान जीते जी कुछ नहीं कर पाये वो आत्मायें मरने के बाद हिन्दुस्तान को बर्बाद करने की कोशिश करती हैं, मगर हिन्दुस्तान ‘‘बसुधैव कुटुंबकम’’ की धारणा को अपनाने वाला देश है, तो कैसे संभव हो सकता है कि बुरी आत्मायें हिन्दुस्तान का कुछ बिगाड़ सकें ? अधिक जानने के लिए देखें इन्क्रेडिबल इंडिया हिन्दी फिल्म।
     

निर्माता राज सिंह राजपूत, रेणुका सिंह राजपूत निर्देशक राज सिंह राजपूत, कथा पटकथा एवं संवाद मोहम्मद अतीक गीत मोहम्मद अतीक संगीत आशिफ चंदवानी जाकिर सडानी छायांकन हेमंत पाटील, कार्यकारी निर्माता अवधेश वर्मा, विनयकुमार, अनिल अनुज, कोरियोग्राफर एफ.ए. खान, राजू राॅय, मिष्टी, कला राजेश बिष्ट एक्शन रियाज सुल्तान, कास्टिंग विनय कुमार (पेव्स फिल्म) मेकअप बादशाह भाई, ड्रेसमैन आरिफ भाई, पोस्ट प्रोडक्शन पी. आर स्टूडियो (परवेज आलम), सहायक निर्देशक विमल सिंह, शशांक सैनी (जय), निकिता माने, ज्योति दीक्षित, सर्वेश खान हैं लीड कास्ट- विशाल देसाई, विजय सिंह पटेल, कपिल सोलंकी, नागेन्द्र पटेल, राम चरण पटेल, रूख्सार खान, एडी, पूर्वी शिरके, शोभा सिंह राजपूत, दीप सोनी, पूजा पाण्डया लीड विलेन-प्रशांत पुण्डीर, तनुश्री मुखर्जी, रमेश गोयल, दिलीप केदार, सचिन चैरे, देवेन्द्र दीक्षित, अवधेश वर्मा, स्टार कास्ट-राजपाल यादव, मुश्ताक खान, अली खान, गजेन्द्र चैहान, कमाल मलिक, बशीर खान, गुलशन पाण्डेय, शिवपूजन तिवारी, सुनील देसाई, सुप्रिया देसाई, गौरी वानखेडे़, वैशाली घोष, गरिमा अग्रवाल, पूजा देसाई, साक्षी तिवारी, सन्नी तिवारी, श्वेता सिन्हा, नीलम अरोड़ा, रविश कांत, राजू हरसाना, धर्मेन्द्र बच्चन, जतिन शर्मा, मिथलेश कुमार, विनोद पटेल, कृष्णा सिंह, रणवीर वाधवानी, पूजा नाइक, ममता पाठक, सीमा शर्मा, मीता मित्रा शर्मा, अजीत आर्यन, अनिल अनुज, इशा परिख नीलू शर्मा, मनीष कुमार, ए के रजा, जाकिर खान, गब्बर सिंह, प्रदीप चैबे, लक्की ठाकुर, रिंकी चैधरी, शेराज आलम, बंधु खन्ना, जीवन वढेरा,, तनुज खण्डेलवाल, पवन जी, श्याम सोनी, नीरज राठौड, जय प्रकाश झा, रंजीत दास, शाहिल, जगदीश पाटिल, मोहम्मद इस्लाउददीन सौदागर, इम्तियाज खान, इरशाद अहमद रंगरेज, तबरेज शेख, रामू यादव, नैतिक ठक्कर, गुलाब पटेल, प्रशांत जादूगर, मनोज गुर्जर, चंद्रेश गोटेचा, दीपक कुमार, हरशिता, राची चैरे, ममता हिरानी, हिमांगनी (आईटम डांसर), कस्तूरी (आइटम डांसर) आदि।

Related Posts