सुर म्यूजिक वर्ल्ड और निर्देशक विजय यादव की भोजपुरी फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ की शूटिंग शुरू भदोही में

भोजपुरी के महानायक कुणाल सिंह के साथ ‘चला सखी दूल्हा देखी’, ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव के साथ ‘बोल राधा बोल’ और सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘हिंदुस्तानी’ की जैसी सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म का निर्माण करने वाले फिल्म निर्माता एवं मार्केटिंग हेड विजय यादव नई पहल करते हुए अब फिल्म के निर्देशन में कदम रख चुके हैं। बता दें कि यूथ स्टार प्रेम सिंह और क्यूट एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता स्टारर सुर म्यूजिक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के महाराजगंज में शुरू कर दी गई है। फिल्म निर्माता सुरिंदर यादव द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान निर्माता से निर्देशक बने विजय यादव संभाल रहे हैं। उनके कुशल निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर जोर-शोर से की जा रही है। फिल्म के लेखक शमशेर सेन, गीतकार एवं संगीतकार सुनील झा, डीओपी सुनील अहिरे, डांस मास्टर  कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर अनिल कुमार, पीआरओ रामचन्द्र यादव, ईपी शेखर यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर सुभाष प्रजापति हैं। मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, रक्षा गुप्ता, मनोज द्विवेदी, विनोद मिश्रा, कंचन मिश्रा, अनीता रावत, अनीता ओझा, बबलू, प्रियंका शर्मा आदि हैं।

गौरतलब है कि सुलझे हुए फिल्म मेकर विजय यादव जब भी किसी फिल्म का निर्माण करते हैं तो उनकी फिल्मों की कहानी आम फिल्मों से काफी अलग हटकर होती है। ऐसे में जब उन्हें सुर म्यूजिक कंपनी का साथ मिल गया है तो उन्होंने बतौर निर्देशक एक ऐसी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जो घर को परिवार को एक सूत्र में बांधने का काम करेगी और समाज में मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकतापूर्ण मैसेज भी देगी।

सवाल के जवाब में विजय यादव ने बताया कि ‘हमारी फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ की भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी और सुर म्यूजिक म्यूजिक कंपनी के सुरिंदर यादव को साधुवाद, जो बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए खुली छूट दे रखी है। फिल्म के हीरो प्रेम सिंह और हीरोइन रक्षा गुप्ता की जोड़ी दशकों का फुल एंटरटेनमेंट करेगी और साथ ही समाज को जागरूकता पूर्ण मैसेज भी देगी।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इस फिल्म में नारी सशक्तिकरण की अगुवाई की जा रही है। घर गृहस्थी चलाने में जहां पति और पत्नी रथ के दो पहिए की तरह जीवन की गाड़ी चल आगे बढ़ाते हैं तो वही घर की लक्ष्मी का दर्जा पत्नी को दिया गया है, क्योंकि एक औरत चाहे तो घर को बसा सकती है या उजाड़ सकती है।’

विजय यादव के निर्देशन में प्रेम सिंह और रक्षा गुप्ता की ‘जोरू का गुलाम’ की शूटिंग शुरू भदोही में

Related Posts