पटना, 7 दिसंबर। गर्दनीबाग रोड नंबर 1 स्थित नेस्टिवा मेडिकेयर अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज किया गया। आयोजित जांच शिविर के दौरान 189 मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण, बचाव और समय पर जांच की महत्ता समझाई गई। नाटक के माध्यम से बताया गया कि ब्रेस्ट कैंसर की आशंका होने पर स्क्रीनिंग कराना बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी रहने पर टीबी की जांच के लिए तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की अपील की गई।अस्पताल प्रशासन द्वारा नेस्टीवा नेस्टिवा मेडिकेयर के छठे एनिवर्सरी को यादगार बनाते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भव्य कार्यक्रम के अंत मे अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व तमाम कर्मचारियों के साथ पटना के कई समाजसेवी जिन्होंने समाज के उत्थान में मदद किया है उनको सम्मानित भी किया गया।
मौके पर जीएम ऋतु शर्मा के कहा नेस्टीवा मेडिकेयर आज अपना छठा सालगिरह मना रहा है। बिताया हुआ तमाम वर्ष गौरवशाली रहा। आज प्रदेशभर में हमारे लाखो संतुष्ट लाभार्थी हैं। सेवा भाव से नेस्टीवा मेडिकेयर आज राजधानी के प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलस में से एक है। सच्ची सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजो को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने गरीब मरीजों को किफायती इलाज और समर्पित सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल के निदेशक अंकेश कुमार तथा जीएम डॉ. रीतु शर्मा की सराहना की। इस मौके पर डॉ. दीपक कुमार, रेशमी चंद्रवंशी, कुम्हरार के विधायक संजय गुप्ता,बीजेपी प्रवक्ता मुकेश नंदन,अक्षय कुमार, सुमन,अमित, राहुल, विकास वर्णवाल सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
नेस्टीवा मेडिकेयर के छठे सालगिरह पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


